Advertisement

बंद है 2000 रुपये के नोटो की छपाई

रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

बंद है 2000 रुपये के नोटो की छपाई
SHARES

आर्थिक साल (Financial years) 2019-20 में 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई (2000 rupees note printing) नहीं की गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank of india) ने आर्थिक साल 2019-20 में एक भी 2000 रुपये के नोट नहीं छापे है।   इसके साथ ही  2,000 के नोटों का प्रसार कम हुआ है। रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

चलन में आई गिरावट

आरबीआई द्वारा जारी रिपोर्ट (Report)  के अनुसार मार्च, 2018 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या 33,632 लाख थी, जो मार्च, 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पर आ गई। इसके साथ ही  मार्च, 2020 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या और घटकर 27,398 लाख पर आ गई।

पिछले साल के मुकाबले 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 144.6 फीसदी, 50 रु के नकली नोटों की संख्या 28.7 फीसदी, 200 रु के नकली नोटों की संख्या में 151.2 प्रतिशत और  500 रु (new note) नकली नोटों की संख्या में 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

20 रु, 100 रु और 2000 रु के नकली नोटों की संख्या में क्रमश: 37.7 फीसदी, 23.7 फीसदी और 22.1 फीसदी की गिरावट आई है

यह भी पढ़ेपनवेल नगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को केवल 43 नए कोरोना रोगी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें