Advertisement

विदेशियों ने बनवाया शौचालय तो भी बीएमसी नहीं जागी


विदेशियों ने बनवाया शौचालय तो भी बीएमसी नहीं जागी
SHARES

नार्वे के रहने वाले एक युवक और युवती ने मुंबई सेन्ट्रल स्टेशन के बाहर शौचालय बनाने के लिए काफी मेहनत की। महिलाओं के लिए बन रहे इस शौचालय का काम तेजी से शुरू है। इस शौचालय का उद्घाटन अप्रैल महीने से होना था लेकिन बीएमसी की उदासीनता के कारण ऐसा संभव नहीं हुआ।

विदेश में रहने वाले इन युवक और युवती की सहायता इस काम में 'बैक इन रिन' नामकी संस्था भी कर रही है। इस संस्था ने इस शौचालय का काम बीएमसी को सौंपा था लेकिन बीएमसी की लापरवाही के कारण शौचालय समय पर नहीं बन पाया। बीएमसी के इस रवैये से स्थानीय लोग नाराज भी हैं।

इस मामले में स्थानीय नगरसेविका शिवसेना की अरुंधती दुधवडकर ने कहा कि काम कुछ तकनीकी कारणों के कारण रुका हुआ है।जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें