Advertisement

अंधश्रद्धा की मार झेलते अजगर


अंधश्रद्धा की मार झेलते अजगर
SHARES

रानी बाग में फिलहाल अंधश्रद्धा होती दिख रही है। जिसका काफी बड़ा नुकसान वीर जिजामाता उद्यान के अजगरो को हो रहा है। उद्यान में आनेवाले पर्यटक अजगर पर सिक्के फेंकते है। बार बार सुरक्षा रक्षको के कहने के बाद भी पर्यटक अपनी इन आदतों से बाज नहीं आते। जिसके कारण अजगर को काफी तकलीफ सहना पड़ती है।

दरअसल कई हिस्सो में ये माना जाता है की अजगर को सिक्के से मारने से उनका गुडलक जाग जाता है। प्लान्ट एंड एनिमल वेल्फेअर सोसायटी के सचिव सुनीश कुंजू का कहना है की इन मामलो को देखते हुए अजगल की सुरक्षा और भी बढ़ा देनी चाहिए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें