Advertisement

सिद्धार्थ कॉलोनी की बिजली खंडित, गर्मी से लोगों को बुरा हाल


सिद्धार्थ कॉलोनी की बिजली खंडित, गर्मी से लोगों को बुरा हाल
SHARES

चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए गर्मी में नई मुसीबत खड़ी हो गई है। बिल्डर के आश्वासन के चलते बिल नहीं भर रहे यहां के लोगों की बिजली काट दी गई है। चेंबूर का सिद्धार्थ कॉलोनी इलाका पूर्ण रूप से झोपडपट्टी है जिसमें तीन हजार से अधिक बस्तियां हैं। दस वर्ष पहले एक बिल्डर ने इलाके को एसआरए के अंतर्गत विकास करने का प्रस्ताव स्थानीय लोगों के सामने रखा था। बिल्डर और झोपड़ीधारकों के बीच सहमति होने के बाद बिल्डर ने सभी झोपड़ीधारकों का बिजली बील भरने का अाश्वासन रहिवासियों को दिया था। जिससे यहां रहने वाले किसी भी व्यक्ति ने अपना बिजली का बिल नहीं भरा। धीरे-धीरे यहां प्रत्येक झोपड़ीधारक का बिल चार से पांच लाख तक पहुंच गया।

रिलायन्स ने अनेक बार बिजली बिल भरने का नोटिस दिया, फिर भी बिल नहीं भरे जाने के बाद रिलायंस ने आखिरकार यहां की बिजली सप्लाई काट दी। इस दौरान यहां पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था, जिससे किसी प्रकार का उपद्रव ना होने पाए। बिजली खंडित होने से गर्मी में यहां के लोगों की नींद गायब हो गई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें