Advertisement

जिओ ने बदले अपने सभी प्लान : यहां जाने प्लान में क्या हुआ है बदलाव


जिओ ने बदले अपने सभी प्लान : यहां जाने प्लान में क्या हुआ है बदलाव
SHARES

शुरूआती तीन महीने में मुफ्त और उसके बाद में सबसे सस्ती मोबाइल इंटरनेट सेवा देकर टेलिकॉम की दुनिया में खलबलि मचाने के बाद अब जिओ टेलिकॉम ग्राहकों की जेबो से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. जिओ टेलिकॉम ने अपने कई प्लान में बदलाव किया है. जिओ ने अपने लोकप्रिय प्लान 399 वाले टैरिफ की कीमत को बदलकर अब उसे 459 रुपया कर दिया है जबकि उसकी वैधता 84 दिन ही रहगी. यानी ग्राहकों को इस प्लान पर अब 15 फीसदी अधिक भुगतान करना होगा. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, प्रतिदिन एक जीबी हाईस्पीड 4जी डाटा की सुविधा देने वाले इस प्लान का टैरिफ बढ़ा दिया गया है। जियो के सभी प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा जारी रहेगी।

जिओ ने 399 वाले टैरिफ की वैधता को 84 से घटा कर 70 दिन कर दिया है और 70 जीबी डेटा इस पर मिलेगा, यानि हर दिन 1 जीबी. जिओ ने अन्य टैरिफ में भी बदलाव किया है जैसे, 999 रुपये के प्लान में अब 90 जीबी डाटा की जगह 60 जीबी डाटा ही मिलेगा और इसकी वैधता 60 दिन ही रहेगी।

इसके अलावा जिओ ने 1999 रुपये का एक प्लान पेश करते हुए 125 जीबी हाईस्पीड डाटा छह महीनों की वैधता के साथ दे रहा है। जबकि जिओ ने 4999 रुपये ग्राहकों के प्लान की वैधता 210 दिनों से बढ़ाकर एक साल के लिए कर दी है लेकिन उसने इसके तहत डाटा को 380 जीबी से घटाकर 350 जीबी कर दिया है।

यही नहीं जियो की तरफ से 52 रुपये का टैरिफ एक सप्ताह की वैधता वाला और 98 रुपये का टैरिफ दो सप्ताह का वैधता वाला प्लान भी पेश किया है। इन दोनों प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल-मैसेज-डाटा वैसे ही रखा गया है लेकिन इसमें प्रतिदिन हाई-स्पीड डाटा की सीमा 0.15 जीबी ही होगी। 

कंपनी ने 509 रुपये के प्लान के अनुसार उपभोक्ताओं को प्रतिदिन दो जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है। कंपनी ने इसकी वैधता 56 दिनों से घटा कर 49 दिन कर दी है।

इसके अलावा 149 रुपये के प्लान के ग्राहकों को उनके हर बिल साइकल में मौजूद 2 जीबी डाटा की जगह 4 जीबी डाटा ही मिलेगा।  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें