माहिम- दादर माटुंगा कला केंद्र के सामने रास्ते पर पड़े गड्ढे तो बीएमसी द्वारा महीने भर पहले ही भर दिए गए लेकिन इन गड्ढों को भरने के बाद जो खड़ी वा डांबर बच गए उसे फुटपाथ पर ही छोड़ दिया गया। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं फुटपाथ पर लगाए गए पेवर ब्लॉक भी दो-तीन महीने में ही बाहर निकलने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इसे दिवाली से पहले स्वच्छ और दुरुस्त किया जाए।