Advertisement

रहिवासियों ने पादचारी पुल का किया विरोध


SHARES

चुनाभट्टी - राज्य सरकार ने एक पादचारी पुल बनाने का निर्णय लिया है। जिसके बनने के बाद लोग एवरा़र्ड नगर से बीकेसी आसानी से पहुंच सकेंगे। आंबेकर सोसायटी के रहिवासियों ने इस पुल का विरोध किया है। पिछलें 45 सालों से ये रहिवासी इस सोसायटी में रह रहे है। इस सोसायटी को बीएमसी द्वारा 1986-87 में ग्रीनरी सोसायटी का पुरस्कार भी मिला था। बावजूद इसके ना तो बीएमसी और ना ही विकासक ने इस पुल के बारे में स्थानिय लोगों को बताया। सोसायटी के रहिवासी विजय कोल्हटकर का कहना है की हमारी सोसायटी में साफ सफाई रहता है, पर अब हम ठगे हुए महसूस कर रहे है, ये लोग कभी भी अपना काम शुरु कर सकते है। ये काम काफी देर तक चलेगा। काम के कारण ध्वनि प्रदुषण भी बहुत होगा। शुरुआती तौर पर ये प्रोजेक्ट सोम्मया मैदान पर होना था लेकिन बाद में इसे आंबेकर सोसायटी में शिफ्ट किया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें