Advertisement

मीरा भायंदर में नौकरानियों को प्रवेश दे रहिवासी सोसाइटी - मीरा भायंदर म्युनिसिपल कमिश्नर

हालांकि की मीरा भायंदर म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा है कि सोसाइटी चाहे तो नौकरानियों का मेडिकल चेकअप ( कोरोना टेस्ट नही) करा सकती है

मीरा भायंदर में नौकरानियों को प्रवेश दे रहिवासी सोसाइटी - मीरा भायंदर म्युनिसिपल कमिश्नर
SHARES

महाराष्ट्र सरकार ने मिशन बिगिन अगेन की शुरुआत की है। इस मिशन में कई तरह छूट दी गई है। लोकल ट्रेनों को भी आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। हालांकि इसके साथ ही कई और तरह की छूट दी गई है । महाराष्ट्र सरकार ने सभी सोसाइटी से आव्हान किया है कि वह सभी नौकरानियों को सोसाइटी में प्रवेश दे। वही मीरा भायंदर में एमबीएमसी कमिश्नर ने भ भी सोसाइटी से आवाहन किया है कि वह काम करने के लिए बाहर से आने वाली नौकरानीयों को ना रोके।

मीरा भायंदर कमिश्नर चंद्रकांत डांगे ने मीरा भायंदर की सभी सोसाइटी और रहिवासी संघ से अपील की है कि वह बाहर से काम करने आने वाले नौकरानीयों को ना रोके।उनका कहना है कि कई इमारतों व सोसायटी में पति पत्नी दोनों काम करने के लिए जाते हैं या बहुत सारे घरों में बुजुर्ग लोग रहते हैं लिहाजा सोसाइटी बाहर से आने वाली नौकरानी को ना रोके।

हालांकि चंद्रकांत डांगे ने इसके साथ यह भी कहा कि अगर सोसाइटी चाहे तो वह नौकरानीयों का मेडिकल चेकअप करवा सकती है, यह मेडिकल चेकअप सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण होगा ना कि कोरोना टेस्ट।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें