Advertisement

अधूरे सड़क कार्य से स्थानीय लोगों में परेशानी


अधूरे सड़क कार्य से स्थानीय लोगों में परेशानी
SHARES

कांदिवली - कांदिवली में अधूरे पड़े सड़क के कार्य से स्थानीय लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कांदिवली वार्ड क्रमांक 27 सुभाष लेन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्राइमरी स्कूल के गेट के सामने पिछले 3 महीने से 200 मीटर तक 2 फुट गड्ढे खोद कर सड़क बनाने का काम चल रहा था। लेकिन किसी कारणवश काफी दिनों से सड़क कार्य का काम बंद कर दिया गया है,जिससे वहां की स्थानिय लोगो के साथ-साथ स्कूल आने वाले बच्चो और उनके माता-पिता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे वहाँ के दुकानदारों के व्यापर पर भी असर पड़ा है। वहां के स्कूल बस ड्राइवर दीपक का कहना है कि रोड पर गड्ढे की वजह से बच्चो को 45 मिनट पहले ले जाना और ले आना पड़ता है और पैदल चलकर आने वालों को करीब 1 किलो मीटर चलकर दूसरे गेट से घूमकर आना पड़ता है। तो वही इस बारे में महानगर पालिका आर/साऊथ के उपायुक्त साहेबराव गायकवाड का कहना है कि काम काफी दिनों से चल रहा है, इसमें रोड डिपार्टमेंट काम कर रहा है काम 15 दिन में पूरा कर लिया जायेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें