Advertisement

शाम 5 बजे के बाद भुशी डैम के पास जाने का मार्ग बंद

रोड पर बढ़नेवाले ट्रैफिक को रोकने के लिए रास्ते को किया गया बंद

शाम 5 बजे के बाद भुशी डैम के पास जाने का मार्ग बंद
SHARES

हर साल बारिश के मौसम में बारिश का मजा लेने के लिए पर्यटक वॉटरफोल और लोनावला के भुशी डैम की ओर जाते है। जुलाई महीना शुरु होते ही बारिश का जोर बढ़ने लगता है, जिसके कारण लोग भुशी डैम की ओर जाने लगते है। लेकिन अब पुलिस ने शाम 5 बजे के बाद से भुशी डैम की ओर जानेवाले रास्ते का बंद करने का फैसला लिया है। पुलिस का कहना है की पर्यटको की सुरक्षा के लिए भुशी डैम के रास्ते को शाम 5 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- सिनेमाघरो में लेकर जा सकते है बाहर का खाना!

बारिश में भुशी डैम की ओर जानेवाले रास्ते पर लोगों की काफी भीड़ रहता है। भुशी डैम की ओर आनेवाले ज्यादातर पर्यटक गाड़ियों से आते है जिसके कारण इस रास्ते पर काफी भीड़ हो जाता है और यातायात में काफी दिक्कते होती है। इसके साथ ही गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है और पर्यटक कई घंटो तक ट्रैफिक में फंसे रहते है। जिसे देखते हुए पुलिस ने शाम 5 बजे के बाद भुशी डैम की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।

शराब पीने पर होगी कार्रवाई

लोनावला भुशी डैम और लायन्य प्वॉइंट के पास पर्यटक कई बार शराब पीते दिख जाते है। कई बार इन इलाको के पास महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की भी वारदात सामने आई है। जिसके देखते हुए पुलिस ने लोनावला भुशी डैम और लायन्य प्वॉइंट के पास शराब पीनावाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाी का आदेश दिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें