Advertisement

भुखमरी की कगार पर 200 दुकानदार


भुखमरी की कगार पर 200 दुकानदार
SHARES

अमर महल – चेंबूर के अमर महल परिसर में स्थित 200 दुकानों पर बीएमसी की गाज गिर सकती है जिसके कारण इनके भूखे मरने की नौबत आ गयी है। लोगों की मानें तो यह दुकानें पिछले 50 सालों से यहां व्यवसाय कर रही हैं। डीपी प्लान के तहत यहां 90 फीट सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन अब सड़क का विस्तारीकरण होने के कारण इसे 120 फीट चौड़ा किया जाना है जिसके कारण इन दुकानों पर बीएमसी तोड़क कार्रवाई कर सकती है। इन दुकानदारों के पुनर्वसन के लिए इन्हें बोरीवली,मालाड जैसे इलाकों में इन्हें दुकान दिया जा सकता है लेकिन इन जगहों पर जाने से दुकानदार इंकार कर रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि जिस जगह पर इन्हें दुकान दिया जा रहा है वहां कोई रिहायशी इलाका नहीं है। यही नहीं इनकी दुकाने जहां जहां 500 स्क्वायर फीट थी लेकिन इन्हें मात्र 50 से 60 स्क्वायर फीट एरिया की दुकानें दी जा रही है। दुकानदारों ने बीएमसी अधिकारियों पर स्थानीय बिल्डर से मिले होने की भी बात कही। जबकि एम पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त हर्षद काले ने बताया कि आरएलए में यह रास्ता 120 फीट दर्ज है। डीपी में चूक हुई थी जिसे सुधार लिया गया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें