Advertisement

कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खोने वाले 11 बच्चों को 5 लाख रुपये की मदद

पालक मंत्री असलम शेख के हाथों बच्चों को जमा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खोने वाले 11 बच्चों को 5 लाख रुपये की मदद
SHARES

जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को कोविड-19 (covid 19 ) के कारण खो दिया, उन्हें रुपये का सावधि जमा प्रमाणपत्र दिया गया।  पालक मंत्री असलम शेख (aslam shaikh) के हाथों बच्चों को जमा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजीव निवातकर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी शोभा शेलार उपस्थित थीं।

इस अवसर पर पालक मंत्री असलम  शेख ने कहा कि कोविड-19 का संकट भयानक था, दुनिया को हिला देने वाले इस संकट के कारण समय ने हममें से कई लोगों को छीन लिया। इस संकट की घड़ी में हमने अपने माता-पिता की छत्रछाया खो चुके 11 बच्चों के नाम 5 लाख रुपये की सावधि जमा करके उनका भविष्य सुरक्षित करने का प्रयास किया है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को छतरी के नीचे शिक्षित करने और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में राज्य सरकार निश्चित रूप से उनके साथ है। शेख ने यह समय दिया।महाराष्ट्र कैबिनेट ने  कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया था।  बाल संगोपन योजना के तहत जिन बच्चो ने अपने एक या दोनों पेरेंट्स खोए हो ऐसे बच्चों के खाते में पाँच लाख रूपये डिपॉजिट किये जायेंगे।  

जब बच्चा 21 साल का होगा तब उसको यह 5 लाख और प्रतीमहा 7% के ब्याज के साथ पूरी रकम मिल जायेगी। इसके अलावा हर अनाथ बच्चे के खाते में प्रतीमहा 2500 रूपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ेमनसे कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे है - सांसद बृजभूषण सिंह

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें