Advertisement

सचिन तेंदुलकर दिखाएंगे मुंबई हाफ मैराथन को झंडी

इस हाफ मैराथन में 17,500 धावक हिस्सा ले रहे है

सचिन तेंदुलकर दिखाएंगे  मुंबई हाफ मैराथन को झंडी
SHARES

भारत के लिए खेलनेवाले पूर्व क्रिकेटर  सचिन तेंदुलकर 25 अगस्त को  मुंबई हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इस  हाफ मैराथन में 17,500 धावक हिस्सा ले रहे है। इस हाफ मैराथन में 21 किमी की दौड़ सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी जिसके बाद दस किमी दौड़ छह बजकर 15 मिनट और पांच किमी की दौड़ आठ बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़े- ganpati utsav 2019 : दमकल विभाग ने 'लालबाग के राजा' को थमाया 17 लाख का बिल

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘भारत खेलों को चाहने वाले देश से खेलों को खेलने वाला देश बनने की सही राह पर आगे बढ़ रहा है तथा इस तरह (आईडीबीआई फेडरल जीवनबीमा हाफ मैराथन) की प्रतियोगिताएं लोगों को आगे आने के लिये प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। 

यह भी पढ़े- इस बार कुछ फिकी सी रह सकती है दही हांडी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें