Advertisement

खुले मेनहोल्स में लगेंगे जाली?


खुले मेनहोल्स में लगेंगे जाली?
SHARES

29 अगस्त को हुई जोरदार बारिश से मुंबई के सभी रास्ते जलमग्न हो गए थे। उसी बारिश में डॉ. दीपक अमरापुरकर के खुले मेनहोल में गिरने से मौत हो गयी थी। तभी से खुले मेनहोल को लेकर लोग बीएमसी पर निशाना साध रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता रईस शेख ने बीएमसी को सलाह दी है कि बीएमसी को खुले मेन्होल्स में जाली लगाना चाहिए।

गुटनेता रईस शेख ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद लोग जागरूक हुए हैं। एक जागरूक नागरिक केतन कदम ने उनसे मिल कर मेनहोल्स में जाली लगाने की बात रखी। शेख ने आगे कहा कि जाली लगाने से लोग गिरेंगे भी नहीं और कचरा भी ऊपर ही रहेगा जिसे बाद में फेंका भी जा सकेगा।

आपको बता दें कि इस संबंध में कोर्ट ने एक याचिका भी दाखिल की गयी है। इस समय मुंबई में मल निस्सारण और गटर के पानी निकलने के लिए कुल 67 हजार 707 मेन होल्स हैं जो सड़को के नीचे बने हुए हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें