Advertisement

शिवाजी पार्क से लेकर सिद्धिविनायक तक पदयात्रा


शिवाजी पार्क से लेकर सिद्धिविनायक तक पदयात्रा
SHARES

आरे कन्वर्जन ग्रुप की ओर से 14 मई सुबह 6.30 बजे दादर के शिवाजी पार्क के शिवाजी महाराज के पूतले से सिद्धिविनायक मंदिर तक पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। इस रैली में आरे कन्वर्जन ग्रुप के कई सदस्यो ने हिस्सा लिया। ग्रुप के सदस्यों ने इस रैली में सीएम और पीएम के नाम एक बैनर भी लिख रखा था।

पृथ्वी का साफ और स्वस्थ बनाने के लिए लोगों का सहभाग जरुरी है-मोदी

अधिक जंगल मतलब अधिक जसस्रोत, जिसका आनेवाली पिढिय़ों को फायदा मिलेगा- मोदी

आनेवाली पिढ़ी को पर्यावरण बचाना होगा, जिसके लिए लोगों की सहभागिता जरुरी है- मुख्यमंत्री फडणवीस

आरे में एक भी झाड़ नहीं कटने देंगे ये मेरे शद्ब है- मुख्यमंत्री फडणवीस

ऐसे कई बयानों के पोस्टर लेकर आरे कन्वर्जन ग्रुप के सदस्यों ने शिवाजी पार्क से सिद्धिविनायक मंदिर तक रैली निकाली। इस रैली में मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर भी शामिल थे।
आरे कन्वर्जन ग्रुप की सदस्य प्रिया मिश्रा का कहना है की मेट्रो 3 प्रकल्प के लिए आरे की जगह कांजूमार्ग की जगह भी पर्याप्त है ऐसा प्रकल्प की रिपोर्ट में लिखा हुआ है। सरकार को वितार कर बीच का रास्ता निकालना चाहिए। हम चाहते है की आरे में एक भी पेड़ ना काटा जाए। शहर में पेड़ों को काटकर इमारत बनाई जाती है लेकिन इमारत को तोड़कर कही पेड़ नहीं लगाए जाते। जिस तरह हमने पानी की कमी के कारण पानी बचाओं मुहिम शुरु की थी, उसी तरह अब हम आरे बचाओं मुहिम को भी लोगों तक पहगुंचाना चाहते है

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें