Advertisement

जब स्कूल की छात्रा ने बचाई सांप की जान ...


जब स्कूल की छात्रा ने बचाई सांप की जान ...
SHARES

हार्बर मार्ग के तिलक नगर रेल स्टेशन के पास एक पेड पर मुर्छित अवस्था में पड़े सांप को देख वहां से गुजर रही स्कूल की बच्ची ने देखा। छात्रा  को एक पल के लिए लगा सांप की मौत हो गई हो,लेकिन सांप के जिंदा होने के शक को देखते हुए लड़कियो ने प्लैंट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी (पॉस) के सदस्यों को फोन किया। प्लैंट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी के सदस्य 20 मिनट पर ही जगह पर पहुंचे और सांप को इलाज के लिए ले गए।

टिलक नगर मे रहनेावाली श्रुती नवीन चव्हाण चेंबूर के सेंट एंथोनी गर्ल्स हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही है। रविवार को सीसीसी( सी कैडेट कॉप्स) की ट्रेनिंग के बाद वह अपने घर लौट रही थी। रास्ते में ही उसे यह साप दिखा। साप मंडवल जाती का बताया जा रहा है। जिसकी उंचाई 3 फूट है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें