Advertisement

खतरे में 'दी ट्री हाउस' के बच्चों का भविष्य


SHARES

बोरीवली - दहिसर और बोरीबली में छोटे बच्चों के स्कूल दी ट्री हाउस के अचानक बंद किये जाने के आदेश से पैरेंट्स परेशान हैं... साल के बीच में स्कूल बंद होने से उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है.. कई पैरेंट्स ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी की है..

 बंद होने के आदेश के बाद फिलहाल आईसी कॉलोनी का दी ट्री हाउस तो अभी खुला है.. लेकिन दहिसर की शाखा में ताला लग गया है.. जिससे बच्चों का यह साल बर्बाद होता दिखाई दे रहा है.. वहीं स्कूल के टीचर्स का कहना है कि पिछले 4 महीने से उनकी सैलेरी भी मैनेजमेंट ने नहीं दी है...

 दी ट्री हाउस एकेडमी की मुंबई में कई शाखाएं हैं.. इस एकेडमी में नर्सरी से लेकर सीनियर केजी तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है.. एक बच्चे की सालाना फ़ीस 28 हजार से 32 हजार रुपए तक है.. जो कि शुरू में ही पैरेंट्स से वसूल लिए जाते हैं... बोरीवली के आईसी कॉलोनी के एकेडमी में 53 और दहिसर के एकेडमी में लगभग 50 बच्चे पढ़ते हैं...

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें