Advertisement

मलाड में गड्ढों के लिए शंखनाद

अप्पापाड़ा से मलाड स्टेशन जाने के लिए 15 मिनट का समय लगता है,लेकिन इन गड्ढों की वजह से ट्रैफिक होती है जिसके चलते पीक आवर में तकरीबन 45 मिनट से अधिक समय लगता है।

मलाड में गड्ढों के लिए शंखनाद
SHARES

"आत्मसम्मान मंच "और "स्वामी विवेकानंद कॉलेज" की तरफ से मुंबई के  मलाड में स्थित  अप्पापाड़ा  इलाके में गड्ढे की समस्या को लेकर शंखनाद किया गया, इस इलाके में गड्ढों की भरमार है। अप्पापाड़ा से मलाड स्टेशन  जाने के लिए 15 मिनट का  समय लगता है,लेकिन इन गड्ढों की वजह से ट्रैफिक होती है जिसके चलते  पीक आवर में तकरीबन 45 मिनट से  अधिक  समय लगता है,

गड्ढों की वजह से बुजुर्ग ,प्रेगनेंट महिला,स्कूली बच्चे और दूसरे लोगो को दिक्कतों

स्वामी विवेकानंद कॉलेज की ट्रस्टी नूतन सिंह के मुताबिक "गड्ढों की वजह से बुजुर्ग ,प्रेगनेंट महिला,स्कूली बच्चे और दूसरे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,  प्रशासन जल्दी इन गड्ढों को भरे "

बारिश में बीएमसी के दावों की पोल खुली

आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा का कहना है की"थोड़ी सी ही बारिश में बीएमसी के दावों की पोल खुल जाती है,गड्ढों की वजह से मुंबईकरों को एक्सीडेंट का भी सामना करना पड़ रहा है, मुंबईकरो को गड्ढे से कब राहत मिलेगी यह सबसे बड़ा सवाल है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें