Advertisement

किशोरी पेडनेकर बनेगी मुंबई की नई मेयर

बीजेपी ने किसी भी उम्मीदवार को महापौर पद के लिए खड़ा नहीं किया ,जिसके कारण किशोरी पेडनेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है।

किशोरी पेडनेकर बनेगी मुंबई की नई मेयर
SHARES

बीएमसी के मौजूदा महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर का कार्यकाल 7 दिसंबर को खत्म  हो रहा है , जिसे देखते हुए नये महापौर के चयन के लिए 22 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे। महापौर के लिए होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन करने की आज अंतिम तारीख थी।  शिवसेना की ओर से  किशोरी पेडनेकर ने नामांकन दाखिल किया। हालांकी बीजेपी ने किसी भी उम्मीदवार को महापौर पद के लिए खड़ा नहीं किया ,जिसके कारण किशोरी पेडनेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है।  

महाराष्ट्र में 27 निकाय संस्थाएं हैं, जिसमें मुंबईठाणे, पुणे और औरंगाबाद शामिल हैं। इस पर 22 नवंबर को चुनाव होने हैं। शिवसेना की उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर का कहना है कि अगर वह मेयर बनीं तो अच्छी सड़कें, प्लास्टिक पर बैन और कूड़ा-कचरा हटाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के सुझाव के अनुसार, शिवसेना के सचिव अनिल परब ने बीएमसी के महापौर हॉल में महापौर और सेना नगरसेवको के साथ बैठक की। इस बैठक में पेडनेकर के नाम पर मुहर लगी। 

चूंकि मुंबई का मेयर खुली श्रेणी के लिए आरक्षित है, इसलिए शिवसेना के कई नगरसेवकों ने इस पद के लिए लॉबिंग शुरू कर दी थी। वरिष्ठ नगरसेवकों में मंगेश सत्तार, रमाकांत रहातेयशवंत जाधव और अन्य इस कोशिश में शामिल थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें