Advertisement

डेब्रीज ना उठाने पर म्हाडा को शिवसेना स्टाइल में शिवसेना की धमकी


डेब्रीज ना उठाने पर म्हाडा को शिवसेना स्टाइल में शिवसेना की धमकी
SHARES

भुलेश्वर  के पास पुरूषोत्तम नामक इमारत के पास पड़ी डेब्रीज उठाने के नाम पर बार बार टालमटोल करने पर शिवसेना कार्यकर्ताओ ने म्हाडा के मुंबई इमारत दुरूस्ती और पुनर्रचना मंडल पर धावा बोला। सोमवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास शिवसेना के दक्षिण मुंबई विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल के साथ साथ सैकड़ो शिवसैनिक डेब्रीज दुरुस्ती कार्यालय चंदनवाडी में अधिकारियों के टेबल पर ही डेब्रीज रख दी। जिसकी जानकारी पांडुरंग सकपाल ने दी। और साथ ही कहा की अगर अधिकारियो ने जल्द ही डेब्रीज को नहीं हटाया तो वह पूरे कार्यालय में डेब्रीज भर देंगे।

पिछलीं बारिश में भुलेश्वर के पास पुरूषोत्तम इमारत ढह गई थी। जिसके बाद इन इमारतो में रहनेवाले लोगों को संक्रमण शिबिर में स्थांनांतरित किया गया था। इमारत गिरने के बाद से अभी तक वहां पर पड़ी डेब्रीज को हटाया नहीं गया है। स्थानिय लोगों का आरोप है की अगर जल्द से जल्द इस डेब्रीज को यहां से नहीं हटाया गया तो कई प्रकार की बीमारियां फैल सकती है।


दुरूस्ती मंडल सी-2 विभाग के कार्यकारी इंजीनियर बी. जी. त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टी की। साथ ही उन्होने कहा की डेब्रीज हटाने के कार्य में आस पास की चार दुकानें रुकावट बन रही है। इन दूकान की वजह से गाड़ियां गली के अंदर नहीं जा पाती है। साथ ही उन्होने जल्द ही डेब्री हटाने की बात भी कही।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें