Advertisement

शिवशाही की एसी बसों में दिव्यांगों के लिए 70 फीसदी की छुट

एसटी महामंडल के इस निर्णय से राज्य के 2.82 लाख कर्मचारियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा।

शिवशाही की एसी बसों में दिव्यांगों के लिए 70 फीसदी की छुट
SHARES

महाराष्ट्र राज्य में चलने वाली एसटी महामंडल की एसी शिवशाही बसों में अब दिव्यांगो और उनके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के किराये में छुट देने का निर्णय एसटी महामंडल ने लिया है। दिव्यांगो के किराए में 70 फीसदी तक की छुट देने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस निर्णय से राज्य के लगभग 2.82 दिव्यांग लाभार्थियों को लाभ होगा।

परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि अभी हाल ही में राज्यपाल के. विद्यासागर राव से दिव्यांग और दृष्टिविहीन लोगों ने मुलाकात कर उनसे टिकट में दामों में छुट देने की विनती की थी। इसके बाद सरकार ने इनकी मांगों पर विचार करते हुए दिव्यांगों को शिवशाही बसों के किराए में छुट देने की घोषणा की। आपको बता दें कि अभी शिवशाही बसों में सीनियर सिटीजन ,पत्रकरों को छुट दी जाती है।

सूत्रों के अनुसार दिव्यांग को किराए में 70 फीसदी की छुट दी जाएगी तो उनके साथ यात्रा करने वाले सहयोगी को किराये में 45 फीसदी की छुट मिलेगी। इस समय अन्य बसों में दिव्यांगों को किराये में 75 फीसदी तक छुट दी जाती है जबकि उनके साथ यात्रा करने वाले सहयोगियों के किराये में 50 फीसदी तक की छुट दी जाती है। अब इसमें शिवशाही की एसी बसों को भी शामिल किया गया है।

बताया जाता है कि एसटी महामंडल के इस निर्णय से राज्य के 2.82 लाख कर्मचारियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें