Advertisement

दुकानदार हुए बीएमसी से खफ़ा


दुकानदार हुए बीएमसी से खफ़ा
SHARES

गोरेगांव पश्चिम - नए टोपीवाली मार्केट औऱ नाट्यगृह बनाने के लिए बीएमसी ने टेंडर निकाला है। तीन साल पहले तत्कालीन महापौर सुनील प्रभु ने इस मार्केट औऱ नाट्यगृह की मंजूरी दी थी। लेकिन अब इस जगह पर बसे 206 दुकानदारों को फिर से विस्थापित करना बीएमसी के लिए एक बड़ा सरदर्द साबित हो रहा है। बीएमसी ने मार्केट के सामने ट्रांजिट कैंप बनाया है। इस ट्रांजिट कैंप में 5 बाई 5 के 190 गाले तैयार किए गए है। अभी तक इस ट्रांजिट कैंप में बिजली की व्यवस्था नही की गई है। विक्रेताओं का कहना है की मार्केट में जगह की कमी होने के कारण महिलाओं को चलने में काफी दिक्कत होगी। जिसके कारण इन दुकानदारों में महापालिका के प्रती नाराजगी फैली हुई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें