Advertisement

मुंबई में भी खुले रहेंगे 24 घंटे दुकान

आदित्य ठाकरे मुंबई में दुकानों के रातभर खुले रहने की वकालत पहले भी कर चुके है।

मुंबई में भी खुले रहेंगे 24 घंटे दुकान
SHARES

मुंबई में दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी मिल गई है।  । बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने ये बात कही है।  इस संदर्भ में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में हुई बैठक में फैसला लिया गया। यह छूट केवल कमर्शल इलाकों के लिए होगी। इस दौरान शराब नहीं परोशी जा सकेगी। शुरुआत में कुछ मॉल्स से यह शुरुआत होगी।

आदित्य ठाकरे करते रहे है वकालत
आदित्य ठाकरे मुंबई में दुकानों के रातभर खुले रहने की वकालत पहले भी कर चुके है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस कदम से राज्य सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा और राज्य में रोजगार पैदा होगा। उन्होंने कहा, "दिन के दौरान जो कानूनी है, वह रात में अवैध नहीं हो सकता।" आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि 24/7 मॉल और मिल परिसर में कानूनी प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के लिए वरदान साबित होंगे।


31 दिसंबर को भी की थी दुकानों के खुले रहने की मांग
युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मुंबई, पुणे, ठाणे और अन्य शहरों में दुकानों को रात भर खुला रहने की इजाजत देने के लिए पत्र लिखा है। पत्र लिखकर आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस से मांग की है की गैर-आवासीय क्षेत्रों में 31 दिसंबर को दुकानों को खुली रहने की मंजूरी दी जाए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें