Advertisement

मुंबई में फिल्म शूटिंग करना हुआ आसान, वन विंडो सिस्टम प्रक्रिया लागू

मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने यह निर्णय लिया।

मुंबई में फिल्म शूटिंग करना हुआ आसान, वन विंडो सिस्टम प्रक्रिया लागू
SHARES

फिल्म निर्माताओं के लिए अब खुशख़बरी है। मुंबई और उपनगर में शूटिंग करना अब और आसान होगा। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने एकल खिड़की योजना शुरू की है जहां फिल्म, टीवी सीरियल, विज्ञापन और सूचना इत्यादि की शूटिंग के लिए जरूरी सरकार की विभिन्न अनुमतियां एक खिड़की यानी वन विंडो सिस्टम पर पूरी हो जाएगी। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने यह निर्णय लिया।

 

कई दिनों से हो रही थी मांग

बता दें कि फिल्म निर्माण उद्योग के कारण ही मुंबई को मायानगरी भी कहा जाता है। मुंबई और आसपास के इलाकों में आये दिन कहीं न कहीं फिल्म की शूटिंग होती रहती है। पिछले कई दिन से फिल्म से जुड़े लोग यह मांग कर रहे थे कि फिल्म शूटिंग के लिए लगने वाली मंजूरियां वन विंडो सिस्टम के तहत हो। इसे देखते हुए सरकार की तरफ से आवश्यक अनुमतियों की शीघ्र देने और व्यवसाय की सुलभता के लिए (Ease of doing business) एक छत्र योजना के माध्यम से फिल्मांकन की अनुमतियां देने का फैसला लिया गया है। इसके तहत फिल्म निर्माताओं को सरकारी स्थानों पर शूटिंग करने की अनुमति मात्र 15 दिन के अंदर ही मिल जाएगी। इस योजना पर जल्द से अमल हो इसके लिए मुंबई के दादासाहेब फालके फिल्मसिटी के महाराष्ट्र चित्रपट, रंगभूमि एवं सांस्कृतिक विकास महामंडल को सनियंत्रक नियुक्त किया गया है।


 इस तरह होगी प्रक्रिया 

 फिल्म निर्माताओं को मंजूरी पाने के लिए पहले ऑनलाईन प्रणाली से सभी नियम-शर्त को पूरा करना होगा और उसके बाद  शुल्क भरना होगा। आवेदन को सनियंत्रक संस्था की तरफ से संबंधित सरकारी के पास भेजा जायेगा। यदि अधिकारी ने हफ्ते भर में कोई प्रतिसाद नहीं दिया तो शूटिंग के लिए कोई आपत्ति न होना मानकर निर्माता को अनुमति दे दी जाएगी।
अनुमति मिल जाने के बाद निर्माता द्वारा बुक कराया गया स्थल रद्द नहीं हो सकेगा साथ ही शुल्क भी वापस नहीं किया जायेगा। अगर शूट कैंसिल करना है तो इसके लिए अनुमति मिलने से पहले ही आवेदन देना होगा उसके बाद आवेदन रद्द करने पर प्रक्रिया शुल्क काटकर शेष राशि वापस दे दी जाएगी। इसके लिए www.maharashtrafilmcell.com वेबपोर्टल तैयार किया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें