Advertisement

दहिसर का स्काई वॉक हुआ बंद, 8 साल में हालत जर्जर


दहिसर का स्काई वॉक हुआ बंद, 8 साल में हालत जर्जर
SHARES

दहिसर पूर्व और पश्चिम के स्काई वॉक को बीएमसी ने बंद कर दिया है, उनका कहना है कि स्काई वॉक जर्जर हो गया है। लोगों की सुरक्षा के उद्देश्य से इस स्काई वॉक को बंद कर दिया गया है।

 खबर के मुताबिक दहिसर पूर्व एसवी रोड सम्मेलन होटल से दहिसर पश्चिम रेलवे स्टेशन, दहिसर फाटक और दहिसर विट्ठल मंदिर तक स्काई वॉक 8 साल पहले एमएमआरडीए ने करोड़ों रुपये की लागत से बनाया था। महज 8 साल में ही इस ब्रिज की हालत दयनीय हो गयी है।


दो माह पहले दहिसर पश्चिम रेलवे स्टेशन का कुछ हिस्सा गिर गया था और भी कई जगह से यह स्काई वॉक जर्जर हो चुका है। लोगों की हिफाजत को देखते हुए बीएमसी आर/ उत्तर विभाग ने इस स्काई वॉक को बंद कर दिया है। लेकिन अभी तक ब्रिज का काम भी शुरू नहीं किया गया है। दो माह पहले जो स्काई वॉक टूटा था, अभी तक उसकी मरम्मत नहीं की गयी थी, अब तो पूरा स्काई वाक भी बंद कर दिया गया। 

सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश पुजारी ने राज्य सरकार से जल्द स्काई वॉक की मरम्मत की मांग की है। इस सम्बन्ध में मनपा आर उत्तर विभाग की सहायक मनपा आयुक्त संध्या नांदेडकर ने कहा कि स्काई वॉक की जर्जर हालत को देखते हुए सुरक्षा की दृस्टि से बंद करवा दिया गया है। इसका काम एमएमआरडीए कर सकती है। इसकी रिपोर्ट उनको भेजी जा चुकी है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें