Advertisement

दादर और माहिम में खतरनाक इमारतों की लिस्ट आई सामने


दादर और माहिम में खतरनाक इमारतों की लिस्ट आई सामने
SHARES

बीएमसी की तरफ से दादर, माहिम सहित जी/नार्थ विभाग के खतरनाक हो चुकी इमारतों की सूची जारी की है। इन इमारतों को 'C-1' कैटगरी में रखा गया है मतलब खतरनाक श्रेणी में। इन इमारतों में 7 प्राइवेट तो 3 बीएमसी की इमारतों का समावेश है।  बीएमसी ने इन इमारतों में रहने वालों को घर जल्द से जल्द खाली करने का नोटिस दे दिया है। साथ ही बीएमसी की तरफ से यह भी कहा गया है कि इनमे रहने वाले लोगों ने घर खाली नहीं किया तो बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा।

इस लिस्ट में जिन इमारतों को शामिल किया गया हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-

प्राइवेट इमारत
अमृत महोत्सव वास्तु बिल्डींग, एन.सी.केलकर रोड. दादर (पश्चिम)
गिरी कुंज बिल्डींग, एलजे. रोड, माहिम
30, रेल व्यू बिल्डींग, सेनापती बापट रोड, माहिम
बुरहानी मंजिल, बौरी चाल, वांजेवाडी, माहिम
खांडके बिल्डींग, नं.7-8 , आरके.वैद्य मार्ग, दादर (पश्चिम)
मंगेश भूवन सी.एच.एस.ली, डीएल. वैद्य रोड, दादर (पश्चिम)
कलकत्ता कनफेक्शनरी एंड शीतला देवी इंडस्ट्रीयल एस्टेट, शीतला देवी मंदीर

बीएमसी की इमारत
राऊतवाड़ी बिल्डींग, जे.के सावंत मार्ग, दादर (पश्चिम)
गोपीटेक ट्रांजिट कैंप, माहिम डिवीजन, सिटीलाईट सिनेमा के सामने, माहिम
बंबुट चाल, भाईदंरकर मार्ग, दादर

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें