मस्जिद बंदर - कर्नाक ब्रिज रोड का फुटपाथ नागरिकों के लिए बंद हो गया है। फुटपाथ के बगल में पाइप लाइन का काम शुरू है। जिसकी वजह से बड़े बड़े पाइप फुटपाथ पर रखे गए हैं। फुटपाथ तो बंद है ही ऊपर से सड़क के आसपास आस पास फेरीवीलों का अतिक्रमण है। अब लोग कहां से निकले? यह एक बड़ा सवाल है।