Advertisement

शिक्षकों की विशेष छुट्टियां, लेकिन छात्रों को जाना होगा स्कूल !

मुंबई के दहिसर इलाके में 10 और 11 फरवरी को शिक्षक पपिषद का दो दिनों का अधिवेशन हो रहा है।

शिक्षकों की विशेष छुट्टियां, लेकिन छात्रों को जाना होगा स्कूल !
SHARES

राज्य में शिक्षा विभाग के कार्योंं को लेकर काफी सवाल हो रहे है। एक ओर जहां शिक्षक और मुख्याध्यापक की संगठनाएं अनुदान के लिए आंदोलन करती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक संगठनों को वार्षिक अधिवेशन के लिए बिना पैसे काटे छुट्टी दी जा रही है। शिक्षकों की इस छु्टी के कारण छात्रों की पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है। शिक्षकों की छुट्टी के कारण छात्रों को स्कूल में पढानेवालो की कमी रहेगी। 


रेलवे की नई पहल , ऐसी लोकल में बैठकर खरीदे टिकट !


मुंबई के दहिसर इलाके में 10 और 11 फरवरी को शिक्षक पपिषद का दो दिनों का अधिवेशन हो रहा है। शिक्षक विभाग ने इस अधिवेशन में हिस्सा लेनेवाले शिक्षकों को 9 से 11 फरवरी तक बिना पैसे काटे छुट्टी देने का निर्णय किया है। तीन दिन की इस छुट्टी के कारण छात्रों की भी पढ़ाई का नुकसान होगा।


मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबर !


इस अधिवेशन में हिस्सा लेनेवाले शिक्षक को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा , जिसके आधार पर उन्हे बिना पगार काटे छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों के रहने की व्यवस्था और खाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें