Advertisement

टाटा अस्पताल के डॉक्टरों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 30 से अधिक घायल 1 की मौत


टाटा अस्पताल के डॉक्टरों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 30 से अधिक घायल 1 की मौत
SHARES

औरंगाबाद में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमे सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं और 1 यात्री की मौत हो गयी है। बताया जाता  है कि इस बस में मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम थी जो औरंगाबाद जा रही थी। घायलों में कई महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। हादसा शनिवार तड़के 4 बजे हुआ।



यह हादसा उस समय हुआ जब बस अहमदनगर पहुंची थी। एक्सीडेंट होने के बाद मौके पर तुरंत पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। घायलों को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। इस हादसे में बस का ड्राइवर की मौत होने की बात सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस जैसे ही अहमदनगर के केडगांव बाईपास पर स्थित नील होटल के सामने पहुंची वैसे ही बस की जोरदार टक्कर एक कंटेनर से हो गयी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बस में टाटा कैंसर अस्पताल के रेडिएशन एंक्लोजी सहित अन्य विभाग के डॉक्टर एक कॉन्फ्रेंस के लिए औरंगाबाद जा रहे थे। बस में 40 से अधिक डॉक्टर शामिल थे जो कैंसर स्पेशलिस्ट थे।  

इस हादसे में घायल डॉक्टरों के नाम इस प्रकार हैं- 

आकांशा अनुप, पल्लवी खुरुड, स्वाती चूग, निशिता सेहरा, हर्षता के, केतकी अडसूल, निखिल कल्याणी, असफिया खान, देबांजली दत्ता, सचिता पाल, मनिष बदाणे, प्रशांत नायक, जॉनी कार्ल्टन, उन्मेश मुखर्जी, जाहिद मुलानी, कस्तुरी बरवा
सय्यक डे, सचित आनंद, गार्गी मुले, जिम्पी जोश, अनुज कुमार, जिन्स मैरी मैथ्यू, प्राची सावंत, समर्पिता मोहंती, अजय शशीधर, सुलगना मोहंती, वी. मूर्ती, ए. टेबीदेवाल, दीपांजली अडलूकर, सागर गायकवाड, भाविन विषारिया, दीपक देशमाने, उपासना सक्सेना, तिरंजल बसू, आशिष, पुष्कर इंगळे, अमेंद्र, रवीशंकर दास, प्रारंध सिंग और प्रिती सुब्रह्मण्यम।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में अभी हाल ही में 28 जुलाई को महाबलेश्वर में पिकनिक मनाने जा रहे एक और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 33 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. बस 500 फ़ीट नीचे गहरी खाई में गिर गयी थी।
 
 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें