Advertisement

टाटा पावर कंपनी की बेस्ट को चेतावनी, बकाया बिल ना भरने पर रोक दी जाएगी बिजली की आपुर्ति

बीएमसी ने जहां गुरुवार को बेस्ट को हर महिने 100 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है तो वही अब टाटा बिजली कंपनी ने बेस्ट को चेतावनी दी है की अगर पिछले बकाया बिल का भूगतान जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो कंपनी बेस्ट की बिजली की आपूर्ति को रोक सकती है।

टाटा पावर कंपनी की बेस्ट को चेतावनी, बकाया बिल ना भरने पर  रोक दी जाएगी बिजली की आपुर्ति
SHARES

आर्थिक संकंट से जुढ रही बेस्ट को जहां एक ओर कल बीएमसी ने राहत भर खबर दी है तो वही अब बिजली वितरण कंपनी टाटा ने बेस्ट के सामने फिर से एक मुसीबत खड़ा कर दिया है।  बीएमसी ने जहां गुरुवार को बेस्ट को हर महिने 100 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है तो वही अब टाटा बिजली कंपनी ने बेस्ट को चेतावनी दी है की अगर पिछले बकाया बिल का भूगतान जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो कंपनी बेस्ट की बिजली की आपूर्ति को रोक सकती है। 

क्या है मामला

दरअसल बेस्ट ने  ने दिसंबर 2018 से अप्रैल 2019 तक लगभग 561 करोड़ रुपये के बिजली बिल का बकाया भुगतान टाटा को नहीं किया है। टाटा पावर ने इस बकाया बिल को तुरंत भरने की बात कही है अन्यथा कंपनी ने बेस्ट को बिजली की आपूर्ति रोकने की चेतावनी दी है।  

मुंबईकरो को हो सकती है दिक्कत

बेस्ट मुंबई के एक बहुत बड़े हिस्से को बिजली सप्लाई करती है।  अगर बेस्ट में समय रहले टाटा को बिजली बिल का भूगतान नहीं किया तो टाटा की चेतावनी के अनुसार वह बेस्ट को बिजली सप्लाइ बंद कर देगी।  जिसके बाद मुंबईकरो को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।  

किस महिने कितना बिल बाकी

दिसंबर 2018-    112.24 करोड़

जनवरी -2019-   88.06 करोड़

फरवरी -2019-   108.46 करोड़

मार्च -2019-      106.09 करोड़

अप्रैल-2019-     135.90 करोड़


यह भी पढ़े- पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन में मराठा छात्रों के लिए राज्य सरकार आज ला सकती है अध्यादेश

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें