Advertisement

पनवेल मे भी 10 दिनों का कड़क लॉकडाउन, ये दुकाने रहेगी बंद!

3 जून से 14 जून तक ये कड़क लॉकडाउन लगाया गया है

पनवेल मे भी 10 दिनों का कड़क लॉकडाउन, ये दुकाने रहेगी बंद!
SHARES

कल्याण डोंबीवली, नवी मुंबई और ठाणे के बाद अब पनवेल महानरपालिका में भी 10 दिनों के लिए कड़क लॉकडाउन लगा दिया गया है। 3 जुलाई से 14  जुलाई तक ये कड़क लॉकडाउन लगाया गया है। 3 जुलाई की सुबह 9 बजे से लेकर 14 जुलाई की शाम 5 बजे तक ये लॉकडाउन लागू किया गया है। 

इसके साथ ही दो किलोमीटर के दायरे के बाहर जाने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल और मेडिकल को छोड़कर बाकी सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5  बजे के बीच ही खोला जाएगा। किराना, दुध , सब्जी और मेडिकल की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेगी। 

जारी रहेगी शराब की डिलीवरी

कड़क लॉकडाउन में शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी जारी रहेगी। सभी निजी कार्यालय, गोदाम, गोदाम, कारखाने और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। फ्लोर्स मिल्स, डेयरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, पेट्रोल पंप, CNG और LPG गैस एजेंसियां काम करती रहेंगी। हालांकि, केवल आवश्यक वाहन ही पेट्रोल और डीजल पंपों पर ईंधन की रिफिलिंग कर पाएंगे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें