Advertisement

ठाणे के कोपरी ब्रिज का निर्माण कार्य सेना को दिया जाए- एकनाथ शिंदे

कुछ दिनों पहले इसी कोपरी पूल का कुछ हिस्सा भी गिरा था जिसमें रेल के एक मोटरमैन और एक यात्री की मौत भी हो गई थी।

ठाणे के कोपरी ब्रिज का निर्माण कार्य सेना को दिया जाए- एकनाथ शिंदे
SHARES

ठाणे पूर्व और पश्चिम को जोड़नेवाली और मुंबई से नाशिक के लिए पहुंचने के लिए जिस कोपरी ब्रिज का इस्तेमाल किया जाता है ,उसकी हालत अब काफी खराब है। ठाणे के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की है की जल्द से जल्द इस ब्रिज को तोड़कर फिर से तैयार किया जाए और इसका कार्य सेना को दिया जाए।

एलफिन्स्टन ब्रिज को समय पर पूरा किया सेना ने

एलफिन्स्टन हादसे के बाद उस जगह पर रेलवे पूल को बांधने का काम राज्य सरकार और रेलवे ने सेना को दिया था, सेना ने तय समय पर ही उस ब्रिज का निर्माण किया था। इसी के आधार पर एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री से इस ब्रिज के फिर से विकास का कार्य सेना से कराने की मांग की है।

पिछले कई सालों में रेलवे और प्रसाशन ने इस ब्रिज की मरम्मत के कार्य को शुरु किया था ,लेकिन इस ब्रिज के लिए कोई पर्याय ब्रिज ना होने के कारण इसकी मरम्मत कार्य में हमेशा से ही बाधा आती रही है। इतना ही नहीं , कुछ दिनों इसी कोपरी पूल का कुछ हिस्सा भी गिरा था जिसमें रेले के एक मोटरमैन और एक यात्री की मौत भी हो गई थी।

सीएम ने दिया आश्वासन

इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को आश्वासन दिया है कि वह शिंदे के अनुरोध पर कार्रवाई करेंगे और प्रासंगिक एजेंसी को इसके लिए जरुरी आदेश भी जारी किये जाएंगे।


यह भी पढ़े- 11वीं में प्रवेश के लिए आज आखिरी मौका,आज से शुरु होगा एक और विशेष राउंड

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें