Advertisement

'हमारी स्टेशन, हमारी शान' से काया पलट होगा रेलवे स्टेशनों का


'हमारी स्टेशन, हमारी शान' से काया पलट होगा रेलवे स्टेशनों का
SHARES

मेकिंग अ डिफ़रेंस (मैड) और मुंबई फर्स्ट के संयुक्त सहभागिता से 'हमारी स्टेशन, हमारी शान' कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन को साफ़ सुथरा बनाने के साथ साथ उन्हें अधिक सुंदर बनाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है। 

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत घाटकोपर स्टेशन में कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी और महाविद्यालय के छात्रों सहित कुल 150 लोगों ने श्रमदान किया और स्टेशन में पेंटिंग के माध्यम से सामाजिक, देशभक्ति, पर्यावरण, शैक्षणिक, पानी बचाओ और बेटी बचाओ जैसा सन्देश दिया।

मुंबई के कुल 36 स्टेशनों में 'हमारा स्टेशन, हमारी शान' योजना के अंतर्गत इस तरह की पेंटिंग की जायेगी। इस तरह के प्रयास से वाकई में स्टेशन की काया पलट रही है। स्टेशनों पर चल रहे इस कार्य को लेकर यात्रियों ने ख़ुशी जताई और कहा कि गंदगी और यहां वहां पान और गुटखा खाकर थूकने की आदत से भी निजत मिलेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें