Advertisement

झोपड़पट्टी के पहले मंजिल पर स्थित घरों को भी मिलेगा पुनर्वसन का लाभ

सांसद गोपाल शेट्टी की मांग को झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण द्वारा मान्यता

झोपड़पट्टी के पहले मंजिल पर स्थित घरों को भी मिलेगा पुनर्वसन का लाभ
SHARES

मुबई की झुग्गी झोपड़पट्टी मे रहनेवालो के लिए बड़ी राहत की खबर है।  झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (SRA) अब झोपड़ियो मे रहनेवाले लोगो के पहले मंजिल के लिए भी पुनर्वसन का लाभ देने पर विचार कर रहा है।  सांसद गोपाल शेट्टी ने लगातार इस मुद्दे को लेकर झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के साथ पत्र व्यवहार किया था।  जिसपर सांसद गोपाल शेट्टी को SRA की ओर से सकारात्मक जवाब आया है।  

झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के साथ एक अहम मुद्दे पर सांसद गोपाल शेट्टी ने चर्चा और मांग की है की झोपड़पट्टी के पहले माले पर स्थित झोपड़ों का विचार किया जाना चाहिए। सांसद गोपाल शेट्टी की इस मांग को सर्व तकनीकी मुद्दों के संदर्भ के साथ झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एस आर ए) ने सकारात्मक उत्तर दिनांक २३ दिसंबर २०२२ के पत्र के द्वारा दिया है और मान्य किया है की पहले माले पर स्थित झोपड़पट्टी के घरों को भी पुनर्वसन का लाभ मिलना चाहिए। 

महाराष्ट्र शासन के गृहनिर्माण विभाग को लिखे पत्र में झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे ने उत्तर मुंबई भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के 22 सितंबर 2019 , 11 जुलाई 2020 और 12 जुलाई  2020 के निवेदनों को संदर्भ देकर लिखा है की "झोपड़पट्टी पुनर्वसन के 2001  के कायदे के मुताबिक मात्र जमीनी स्तर पर के झोपड़ों को पुनर्वसन के लिए पात्र समझा जाता है। परंतु 2015 के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के सबको मिले पक्का घर के तहत पुराने चाल में या बस्ती में रहनेवाले उसी प्रकार इमला मालिक के द्वारा बनाए गए पहले माले के घरों को भी पुनर्वसन के घर मिलने की मान्यता दी जानी चाहिए"

23 दिसंबर 2022  के पत्र में एसआरए के कार्यकारी अधिकारी ने आगे यह भी लिखा है की "सांसद गोपाल शेट्टी ने इस विषय को महाराष्ट्र के राज्यपाल  भगत सिंह कोश्यारी , राज्य के मुख्यमंत्री, गृह निर्माण मंत्री, केंद्रीय गृह निर्माण मंत्री एवम् केंद्रीय शहरी गरीबी निर्मूलन मंत्रालय के समक्ष रखकर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस के द्वारा सन २०१८ के संशोधित कानून का अमलीकरण हो ऐसी मांग की है,अतः राज्य सरकार द्वारा झोपड़पट्टी पुनर्वसन के लाभ पहले माले के घरों को भी पात्रता मानदंड पर दिया जाना उचित होगा"

झोपड़पट्टी पुनर्वसन कार्यकारी अधिकारी के पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है की दिनांक 28/09/2022 को म्हाडा में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अध्यक्षता में हुई बैठक में भी सांसद गोपाल शेट्टी  की मांग अनुसार पहले माले के झोपड़ों को पर्यायी घर देने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार हो ऐसा उपमुख्यमंत्री  ने भी कहा है। 

सांसद गोपाल शेट्टी ने झो.पु.प्राधिकरण के इस विस्तृत पत्र से संतुष्टि जताई है की आखिरकार झोपड़पट्टी के पहले माले के पुराने रहिवासीयों को आनेवाले नए वर्ष में राज्य शासन द्वारा पात्रता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।  

साथ ही एस आर ए अधिकारी के इस प्रस्ताव के शासन द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर पुरानी झोपड़पट्टी के पुनर्वसन में घर उपलब्ध न हो या घनी झोपड़पट्टी की समस्या के कारण अथवा अन्य कोई कारण से पहले माले वालो को घर न मिला हो तो भी बृहन्मुंबई क्षेत्र की अन्य झोपड़पट्टी पुनर्वसन की पीएपी (PAP) के तहत के घर आवंटित करना आवश्यक होगा ऐसा भी फलीभूत होता है। 

यह भी पढ़े- आत्मसम्मान मंच की मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां स्वर्गीय हीरा बा का वाराणसी मे बने स्मारक

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें