Advertisement

मुंबई में नहीं होगी पानी कटौती

राज्य सरकार ने ऊपरी वैतराना से पानी का कोटा देने पर सहमति व्यक्त की।

मुंबई में नहीं होगी पानी कटौती
SHARES

मुंबई में पानी सप्लाई करनेवाले झीलो में सिर्फ 11.76 प्रतिशत पानी बचा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे की मुंबई में लोगो को पानी कटौती का सामना करना पड़ सकता है। हालांकी  इस बीच एक अहम खबर सामने आई है। (There will be no water cut in Mumbai state government agreed to give a quota of water from the upper Vaitarana)

राज्य सरकार ने ऊपरी वैतराना से पानी का कोटा देने पर सहमति व्यक्त की। जिसके कारण कारण अब मुंबई में पानी कटौती की संभावनाए ना के बराबर हो गई है। (Mumbai water supply) 

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री आशिष शेलार ने ट्विट कर जानकारी दी की राज्य सरकार ने  ऊपरी वैतराना से पानी का कोटा देने पर सहमति व्यक्त की।

आपको बता दे की बीएमसी ने राज्य सरकार को ऊपरी वैतराना से पानी का कोटा देने के लिए पत्र भी लिखा था।  जिसपर काफी समय से कोई भी कार्रवाई नही की जा रही थी। हालांकी अब राज्य सरकार ने इसपर फैसला ले लिया है। 

यह भी पढ़े-  विरार तक होगा मुंबई कोस्टल रोड का विस्तार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें