Advertisement

मुंबई में विदेश से आनेवालों को नही होना होगा संस्थागत क्वारंटाइन

बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त से मुलाकात की थी

मुंबई में विदेश से आनेवालों को नही होना होगा संस्थागत क्वारंटाइन
SHARES

29 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से आए एक प्रवासी को कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव (RTPCR NEGATIVE) होने के बावजूद एयरपोर्ट पर स्थित मनपा अधिकारियों ने परेशान किया और सुबह पांच बजे परेशान प्रवासी की माता के गुहार लगाने पर सांसद गोपाल शेट्टी ने प्रातः अंधेरे ही छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे जाकर अधिकारियों की खैर खबर ली।

सर्व नियमोंका सही सही आकलन समाचार पत्रों / माध्यमों को भी सांसद गोपाल शेट्टी ने दिया। और इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका से आए प्रवासी को मुसीबत, प्रशासनिक प्रताड़ना से बचाया । लेकिन विषय यहां समाप्त न करते हुए आज गोपाल शेट्टी मुंबई मनपा मुख्य कार्यालय पहुंच गए । और अतिरिक्त आयुक्त को इस संदर्भ में विस्तृत पत्र भी दिया है। 

सांसद गोपाल शेट्टी की मांग है की मुंबई एयरपोर्ट पर तुरंत हेल्पलाइन सेंटर खड़ा किया जाए। प्रवासी क्यों अपनी जेब के पैसों से पांच सितारा होटल में कोरोन्टाइन रहे। सरकारी खर्चे से बने कोविड कोरोन्टेन सेंटर में विदेश से आए प्रवासी को रखा जाना चाहिए। दस हजार की प्रशासनिक मांग पर भी सांसद शेट्टी ने तीव्र विरोध जताया है। 

पूरी बात सुनने के पश्चात अतिरिक्त आयुक्त वेलारुसुने तुरंत निर्णय लिए हैं और विदेश से लौटे प्रवासियों को संस्थाकीय कोरोनाटाइन के नियम को रद्द किया है। अतः अब आगे से किसी भी प्रवासी को जबरन संस्थकीय अथवा पांचसितारा होटलों में कोरोन्टाइन् नही होना पड़ेगा। 

यह भी पढ़े- कई जिलों में Covid-19 के मामलों में तेजी - स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें