Advertisement

मुंबई - मालाड के मालवणी इलाके में काटे गए हजारो अवैध पानी के कनेक्शन

बीएमसी की कार्रवाई

मुंबई - मालाड के मालवणी इलाके में काटे गए हजारो अवैध पानी के कनेक्शन
SHARES

मुंबई के मालाड इलाके के मालवनी  ( MALVANI WATER PIPE LINE CONNECTION)  एरिया में बीएमसी द्वारा 1 हजारे से भी ज्यादा अवैध पानी के कनेक्शन को काटा गया है। मलाड पश्चिम के मालवानी इलाके में हजारों अवैध पानी के कनेक्शन गुरुवार को काटे गए। बीएमसी के पी नॉर्थ वार्ड के अधिकारियो द्वारा  भारी पुलिस सुरक्षा में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।  पानी की अवैध कनेक्शन को काटे जाने के कारण स्थानिय लोगों ने काफी आक्रोश है।  बीएमसी  की इस कार्रवाई के कारण अब लोगो के सामने पीने के पानी का सवाल खड़ा हो गया है।  

मालवणी इलाके में पिछले कई सालो से अवैध पानी के कनेक्शन की समस्याओं का  लोगो को सामना करना पड़ रहा है। कई बार इन इलाको मे लोगो को टैंकर से पाना मंगाना पड़ता है।बीएमसी ने इस इलाके में कानूनी तौर पर पानी के कनेक्शन तो दिए है लेकिन उनकी संख्या काफी कम है।  मालवणी इलाके में बड़े पौमाने पर झोपड़पट्टी है। लिहाजा यहा एक बड़ी आबादी अवैध पानी के कनेक्शन लेकर ही अपनी रोज की जरुरत पूरी करती है।  

स्थानिय निवासियों का कहना है की  अवैध कनेक्शन देने के लिए भी लोगो के हजारो रुपये लिए जाते है।  हालांकी अब बीएमसी की इस कार्रवाई के बाद लोगो के सामने पानी के पानी को लेकर फिर से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। 

यह भी पढ़े-  मुंबई - दूध में मिलावट करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें