Advertisement

क्रॉफोर्ड मार्केट में इमारत का हिस्सा गिरा

इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है अभी पता नहीं चल पाया है।

क्रॉफोर्ड मार्केट में इमारत का हिस्सा गिरा
SHARES

बीती रात  मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट इलाके में एक इमारत का एक हिस्सा अचानक से ढह गया। इस  तीन मंजिला इमारत से 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलदास रोड स्थित यूसुफ नाम की इमारत करीब नौ बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गयी।इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की जानकारी मिलते ही  फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव का काम तेजी से शुरू कर दिया गया था।  

यह बहुत पुरानी इमारत थी और राज्य आवास एजेंसी म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में थी। शुरुआत में मुंबई दमकल विभाग ने मलबे में तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका जतायी गयी थी।फंसे लोगों को इमारत के मलबे बाहर निकालने के लिए जांच अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि अगर कोई फंसा हो तो उसे समय रहते निकाला जा सके। 

बीएमएसी का कहना है कि अग्निशमन दल के जवान और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं तथा बचाव एवं राहत कार्य जारी है। मुंबई के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगडले ने बताया कि एहतियातन पास की द्वारकादास इमारत और यूसुफ इमारत के बचे हुए हिस्से को खाली करा लिया गया है।

यह भी पढ़े- विमान में सिगरेट पीने पर दो गिरफ्तार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें