Advertisement

मंत्रालय में 'बाघ'


मंत्रालय में 'बाघ'
SHARES

महाराष्ट्र की राजनीति में 'बाघ' का महत्वपूर्ण स्थान है। बाघ एक बड़ी राजनीतिक पार्टी शिवसेना का सिंबल भी है। लेकिन एक हकीकत यह भी है कि अब भारत सहित पूरी दुनिया में बाघों की संख्या काफी कम रह गई है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मंत्रालय के अंदर बड़े वाले हॉल में बाघ की एक बड़ी से मूर्ति लगवाई है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंत्रलाय आने वाले लोग इस बाघ की मूर्ति के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते। मंत्रालय के हॉल में महाराष्ट्र की कई विशेषताओं को पोस्टरों और मूर्तियों के माध्यम से लोगों को जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

वैसे इस बाघ की मूर्ति से सरकार ने लोगों को बाघों को संरक्षण देने का भी संदेश लोगो को देने का प्रयास किया है। आपको बता दें कि वन मंत्री सुधीर मूनगंटीवार महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से आते है जहां के जगलों में बाघ पाए जाते हैं। चर्चा यह भी है कि सरकार बाघ (शिवसेना) से राजनीति करते करते थक गई है इसीलिए उसने मंत्रालय में बाघ की मूर्ति बना कर सेल्फी पॉइंट बनाया है ताकि बाघ से दोस्ती हो सके।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें