Advertisement

जुहू बीच होगा क्लीन, छह साल के लिए ठेका पर दिया गया काम


जुहू बीच होगा क्लीन, छह साल के लिए ठेका पर दिया गया काम
SHARES

मुंबई के जुहू बीच को साफ़ करने के लिए छह साल के लिए ठेकेदारों की नियुक्ति की गयी है। बताया जाता है कि स्वच्छता के लिए हर दिन लगभग 90 हजार से लेकर सवा लाख रूपये का खर्चा आएगा।


 छह साल में 24 करोड़ रूपये का प्रावधान 

आपको बता दें कि जब समुद्र में ज्वार आता है तो समुद्र का सारा कचरा किनारों पर जमा हो जाता है। इससे किनारों पर गंदगी फैल जाती है। बड़ी मात्रा में कचरा जमा होने के कारण किनारों पर कचरे का साम्राज्य जमा तो हो ही जाता है साथ ही बीमारी भी फैलने का डर रहता है। इसे देखते हुए किनारों की सफाई के लिए बीएमसी ने यह काम ठेका पद्धति पर स्पेक्ट्रॉन इंजिनियर्स कंपनी को दे दिया। इसके लिए 24 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।


3 मशीन करेंगी साफ सफाई 

काम करने की पद्धति के अनुसार साफ सफाई के लिए इस कम्पनी को बीएमसी की तरफ से हर दिन 89,462 रूपये दिए जाएंगे जबकि मानूसन के सीजन में साफ सफाई होगी तो प्रतिदिन के 97,934 रूपये बीएमसी देगी। जहां पहले साल 3.36 करोड़ रूपये खर्च होंगे तो यह राशि छठवें साल बढ़ कर 4.21 करोड़ हो जाएगी।

ठेकेदार ने बताया कि सफाई मशीन द्वारा होगी। उसने आगे कहा कि जहां आम दिनों में प्रतिदिन 20 मीट्रिक कचरा निकलता है तो वहीं बारिश के मौसम में 125 मीट्रिक टन कचरा किनारों पर जमा होता है। इसके पहले 2011 में ठकेदार की नियुक्ति की गयी थी जिसका कार्यकाल 2018 में समाप्त हो गया।


जुहू चौपाटी की लम्बाई : 6  कि.मी
जुहू चौपाटी की चौड़ाई : 60 मीटर
मशीनों की संख्या : 3

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें