Advertisement

पार्किंग माफियाओं का आतंक


पार्किंग माफियाओं का आतंक
SHARES

नरीमन प्वाइंट - मनपा की तरफ से फ्री पार्किंग की सुविधा होने के बाद भी पार्किंग माफिया गाड़ी पार्किंग के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं। नरीमन प्वाइंट के वीवी राव सड़क के दोनों तरफ मनपा की तरफ से वाहनों के लिए फ्री पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। लेकिन यहां पार्किग माफियाओं ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है। वे गाड़ी पार्किंग के नाम पर गाड़ी मालिकों से अवैध रूप से पैसा वसूल रहे हैं। ये माफिया प्रतिघंटे 30 रुपये तो पूरे हफ्ते के लिए 90 रुपये का शुल्क पार्किंग के नाम पर ले रहे हैं।
कुछ साल पहले मनपा कमिश्नर की तरफ से पार्किंग को ठेके से मुक्त करने की बात कही गयी थी। इसके लिए सिर्फ दक्षिण मुंबई में ए विभाग ने 39 जगहों पर पार्किंग की सुविधा देने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के लिए निविदा भी मंगाई गयी थी। लेकिन जब इस निविदा प्रक्रिया को ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिला तो फ्री पार्किंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया और जगह-जगह फ्री पार्किंग का बोर्ड भी लगाया गया। लेकिन पार्किंग माफियाओं ने इस बोर्ड को उखाड़ फेंका और अपन कब्ज़ा कर पार्किंग के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं।
इस बारे में लोगों द्वारा पुलिस में शिकायत भी की गयी। जिसे लेकर ए विभाग के ट्रैफिक पुलिस के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने अवैध ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही। जिन स्थानों पर फ्री पार्किंग की सुविधा है वे स्थान हैं - गेटवे ऑफ इंडिया के सामने पी. जे. रामचंदानी मार्ग,विधानभवन मार्ग, जमशेदजी टाटा मार्ग, विद्यापीठ मार्ग, हॉर्निमन सर्कल, जहांगीर आर्ट गॅलरी, एनसीपीए, मरीन ड्राइव सहित अन्य जगह है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें