Advertisement

रानीबाग में टॉयलेट पर लगा ताला, पर्यटकों की मुसीबत बढ़ी


रानीबाग में टॉयलेट पर लगा ताला, पर्यटकों की मुसीबत बढ़ी
SHARES

बहुचर्चित पेग्विन को भायखला के वीरमाता जिजाबाई उद्यान और प्राणी संग्रहालय ( रानी बाग) में पर्यटकों के देखने के लिए रखा गया है, लेकिन उद्यान में स्वच्छता गृह पर ताला लगा होने से पर्यटकों को असुविधा हो रही है। उद्यान के प्रवेश द्वार पर एकमात्र स्वच्छता गृह बनाया गया है।
गर्मी की छुट्टी शुरू होने के बाद पेग्विन के दीदार के लिए हररोज हजारों की संख्या में पर्यटक रानी बाग पहुंच रहे हैं। उन्हें लघुशंका होने पर स्वच्छतागृह उपलब्ध नहीं होने के चलते पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रानी बाग में उद्यान के पास एक व उद्यान अधीक्षक कार्यालय के पास एक, ऐसे कुल दो स्वच्छता गृह हैं। प्रवेशद्वार के पास स्वच्छता गृह में ताला लगा है तो दूसरे स्वच्छता गृह के नूतनिकरण का कार्य शुरू है। जिससे पर्यटकों को असुविधा हो रही है। प्रवेश द्वार के पास स्वच्छता गृह का इस्तेमाल सुरक्षारक्षक खुद के लिए तो करते हैं लेकिन पर्यटकों के इस्तेमाल की मनाही है।
इस बारे में उद्यान के संचालक संजय त्रिपाठी का कहना है कि प्रवेशद्वार के पास स्वच्छता गृह में ताला लगे होने की जानकारी नहीं है, इसका पता लगाया जाएगा और जल्द ही नूतनिकरण के बाद स्वच्छता गृह को शुरू कर दिया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें