Advertisement

मुंबई - दहीहंडी के दौरान 111 ‘गोविंदा’ घायल

घायलों में से अधिकतर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 23 को अस्पताल में भर्ती किया गया है

मुंबई - दहीहंडी के दौरान 111 ‘गोविंदा’ घायल
File photo
SHARES

मुंबई में शुक्रवार को बड़े ही धूम धाम से दहीहंडी(Dahihandi)  मनाई गई। दो साल के कोरोना प्रतिबंधों के बाद इस साल बिना प्रतिबंधों के दहीहंडी मनाई गई। हालांकि कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी समारोह के दौरान 111 ‘गोविंदा’ घायल हो गए।

बीएमसी द्वारा जारी बयान में  बताया कि घायलों में से अधिकतर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 23 को अस्पताल में भर्ती किया गया है ,उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।घायलों में से 33 का इलाज केईएम अस्पताल, 12 का जीटी अस्पताल, 10 का राजावाड़ी अस्पताल और 11 का नायर अस्पताल में इलाज हुआ।

सरकार ने पहले ही आदेश जारी किया था की अगर आयोजन के दौरान अगर कोई गोविंदा घायल हो जाता है तो उसका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाना चाहिए।

अस्पतालो को दिया गया आदेश

इसी के तहत राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं और जिला परिषद अस्पतालों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें