Advertisement

BMC के खिलाफ किन्नरों की नारेबाजी!


BMC के खिलाफ किन्नरों की नारेबाजी!
SHARES

मालाड में गुरुवार को बड़ी संख्या में किन्नरों ने BMC आफिस का घेराव किया। मालाड मालवणी में गेट नंबर 6 के नाले का काम पूरा ना होने की वजह से आसपास रहने वाले लोगो के घरों में पानी आ रहा है जिस से बड़ी संख्या में नाले के करीब रहने वाले किन्नर परेशान है।

यह भी पढ़े- नशे में धुत लोगों ने पुलिसवालों को बंधक बनाकर की मारपीट!

मालवणी वासियों के साथ साथ किन्नरों ने BMC के नाला विभाग के अंधेरी आफिस के बाहर नगरसेवक सिरिल डिसूज़ा के नेतृत्व में बीएमसी के खिलाफ नारेबाजी की। नगरसेवक सिरिल डिसूजा का कहना है कि मालवणी 6 नंबर के नाले के ब्रिज का काम सही तरीके से नही हो रहा है जिस की वजह से लीगो के घरों में पानी जा रहा है।

यह भी पढ़े- दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी होगी नीलाम!

इसके साथ ही किन्नरो ने कहा की अगल नाले का काम सही तरिके से नहीं किया जाता है तो वह जल्द ही बीएमसी कमिश्नर के ऑफिस का भी घेराव करेंगे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें