Advertisement

अपने ट्वीट से ट्रोल हुए अभिनेता परेश रावल

राजनीतिक घटनाओं को देखते हुए परेश रावल ने ट्वीट किया जिसमें गणितीय सूत्र की तरह 'मोदी/दीदी = मोदी' ट्वीट करते हुए लिखा 'हिसाब बराबर'।

अपने ट्वीट से ट्रोल हुए अभिनेता परेश रावल
SHARES

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल के एक ट्वीट से सोशल मीडिया में उन्हें ट्वीट किया जा रहा है। दरअसल इस ट्वीट में परेश रावल ने एक गणितीय सूत्र से मोदी/दीदी=मोदी इस तरह का ट्वीट किया है, जो कि गलत सूत्र है। बस इसी गलत सूत्र के कारण परेश रावल को ट्रोल किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस समय सीबीआई जांच को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आमने सामने खड़ी हो गये थे। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने सरकार पर सीबीआई का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए बंगाल का तख्तापलट करने का भी आरोप लगाया और दो दिन धरने पर भी बैठी थीं।

इन सभी राजनीतिक घटनाओं को देखते हुए परेश रावल ने ट्वीट किया जिसमें गणितीय सूत्र की तरह 'मोदी/दीदी = मोदी' ट्वीट करते हुए लिखा 'हिसाब बराबर'। इस ट्वीट के बाद परेश रावल ट्रोल होने लगे. लोग इस ट्वीट को ही गलत बताने लगे।

ट्रोलर्स ने उन्हें वैदिक मैथमेटिक्स, अनपढ़ भक्त, गजब का फार्मूला कह कर जवाब दिया है, तो किसी ने उनकी गणित को कमजोर बताया है। आप भी देखिये उनका यह ट्वीट 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें