Advertisement

टाइपराइटर मशीनें बन गईं इतिहास


टाइपराइटर मशीनें बन गईं इतिहास
SHARES

अब आपको कोर्ट कचहरी और सरकारी दफ्तरों के बाहर बैठे टाइपिस्ट नहीं दिखाई देंगे क्योंकि जल्द ही टाइपराइटर इतिहास में दर्ज हो जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए टाइपराइटर टेस्ट की जरूरत खत्म कर दी है, जिससे कई टाइपिस्ट अब भूखे मरने की कगार पर आ जाएंगे। हालांकि इस डिजिटल युग में वैसे भी टाइपिस्ट की कहीं जरुरत नहीं रह गई थी, जो बचे थे वे कोर्ट कचहरी और सरकारी दफ्तरों के बाहर अपनी दूकान चला रहे थे।

जैसा की सभी जानते हैं मोदी सरकार डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दे रही है। इस डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने में टाइपराइटर मशीनों की उपयोगिता समाप्त हो गयी है।

ऐसे ही एक टाइपिस्ट हैं विनोद भूषण, जो सीएसटी स्टेशन के बाहर टाइपराइटर का काम करते हैं।ऐफिडेविट और कानूनी दस्तावेजों को टाइप करके ही भूषण अपनी जीविका चलाते हैं। लेकिन जब से डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने की चली तब से इनकी जीविका की गाड़ी पर ब्रेक लग गया। पहले इनके पास इतना काम आता था कि टाइप करते करते इनके हाथ ही नहीं रुकते थे, लेकिन अब मात्र वहीँ लोग आते हैं जिन्हें कुछ सरकारी काम या कोर्ट कचहरी के काम ही होते हैं।

भूषण कहते हैं कि नई तकनीक और कंप्यूटर के जमाने में टाइपराइटिंग मशीनों का कोई मतलब नहीं है। इसीलिए अब वे कुछ दुसरे जॉब की तलाश में हैं, लेकिन इस उम्र में क्या करूं समझ में नहीं आता।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें