Advertisement

मुंबई में बारिश आई, अंधेरा लाई


मुंबई में बारिश आई, अंधेरा लाई
SHARES

जब मानसून का आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा? शनिवार शाम को हुई बारिश ने जहां तीन लोगों की बलि ली तो वहीं सोमवार को शाम 8 बजे फिर से जोरदार बारिश हुई। सोमवार की इस बारिश ने मुंबई के कई इलाकों की बत्ती गुल कर दी।इनमे करी रोड, सायन, चर्नी रोड, महालक्ष्मी सहित अन्य इलाके शामिल हैं। यही नहीं हार्बर रेलवे पर ओवरहेड वायर टूटने के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।



पहली बारिश से रेल हुई डिरेल 
हार्बर रेलवे रुट पर बेलापुर से नेरुल के बीच ओवरहेड वायर टूटने के कारण रेल यातायात सेवा ठप्प हो गयी जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीक ऑवर होने के कारण परेशानी और भी बढ़ गयी, जबकि पश्चिम रेलवे की ट्रेने भी विलंब से चलीं।  


बारिश आई, अंधेरा लाई 
जहां मुंबई के कांजुरमार्ग और अँधेरी रेलवे स्टेशनों की बिजली गायब रही तो वहीं करी रोड, चर्नी रोड, परेल जैसे इलाकों में रहने वालों को भी पावर कट का सामना करना पड़ा। यही नहीं वसई और विरार में भी तेज हवा और बारिश के कारण लाइनें कटने की खबर सामने आई।

'घबराने की कोई जरूरत नहीं'
मुंबई सहित उपनगरों में भी जोरदार बारिश हुई। मुंबई लाइव ने मौसम की अधिक जानकारी के लिए जब मौसम विभाग सम्पर्क किया तो मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोंकण और ठाणे में बारिश वाले काले बादल घिर आए जिससे जोरदार बारिश शुरू है। इसीलिए मुंबई में भी बारिश हो रही है। मुंबईकरों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें