Advertisement

मीरा रोड- कुर्बानी के लिए सोसाइटी में बकरा लाने पर बवाल

विरोध कर रहे लोगो ने कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्रीराम के नारे लगा

मीरा रोड- कुर्बानी के लिए सोसाइटी में बकरा लाने पर बवाल
SHARES

मुंबई से सटे मीरा रोड में एक रिहायाशी इमारत में कुरबानी के लिए बकरा लाने पर काफी बवाल हो गया। मीरा रोड स्थित JP इंफ्रा सोसायटी में कुर्बानी के लिए दो बकरे लाए जाने पर घंटों हंगामा हुआ। इस बात का विरोध कर रहे लोगो ने कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्रीराम के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हो गई।  हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। (Meera Road - Uproar over bringing a goat to the society for sacrifice) 

विरोध कर रहे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और जय श्रीराम के नारे लगाए

मोहसिन शेख नाम का एक शख्स बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरे लेकर आया था। इस दौरान सोसायटी के लोगों को जैसे ही इस बारे में जानकारी हुई तो सारे लोग सोसायटी के बाहर जमा हो गए और बकरे बाहर ले जाने के लिए प्रदर्शन करने लगे।  विरोध कर रहे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और जय श्रीराम के नारे लगाए।

इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान सोसायटी के लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।  हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने सोसायटी के लोगों से कहा कि नियम के मुताबिक, सोसायटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है।

हालांकि मोहसिन का कहना है कि "हम लोग कुर्बानी कभी भी सोसायटी में नहीं करते हैं, हमेशा कत्लखाने में या फिर बकरे की दुकान पर करवाते है,  हर साल बिल्डर हमें बकरा रखने के लिए जगह देता था, लेकिन इस बार बिल्डर का कहना था कि जगह नहीं है, इसके लिए अपनी सोसायटी से बात कीजिये,  मोहसिन के मुताबिक, सोसायटी से भी बकरा रखे जाने के लिए जगह मांगी, लेकिन सोसायटी की ओर से कोई जगह नहीं दी गई"

यह भी पढ़े-  28 जून को मुंबई में येलो अलर्ट

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें