Advertisement

किसानो की हड़ताल से सब्जियां हुई महंगी, दूध के दामो पर पड़ा असर


किसानो की हड़ताल से सब्जियां हुई महंगी, दूध के दामो पर पड़ा असर
SHARES

पिछलें दो दिनों से किसानो की चल रही हड़ताल का असर अब धीरे धीरे बाजारो पर दिखने लगा है। 1 जून से महाराष्ट्र में चल रहे किसानो के हड़ताल के कारण भाजी धीरे धीरे महंगे होने लगे है। कई जगहो पर दूध की सप्लाई में कमी आई है।महाराष्ट्र के किसानों की हड़ताल ने थोक और खुदरा कीमतों में काफी बढ़ोत्तीर की है। नवी मुंबई और मुंबई में एपीएमसी बाजार में सब्जियों की आपूर्ति पर इसका प्रभाव पड़ा है तो वही दूसरी तरफ सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे है।पिछलें दो दिनों से राज्य भर के किसान आंदोलन पर है। ऋण माफी की मांग करते हुए, किसान गुरुवार से हड़ताल पर रहे हैं।

वाशी एपीएमसी में सब्जियों के दामगुरुवार (1 जून) शुक्रवार (2 जून) 
हरी मटर
80
150-250
बीन्स
40
100
टमाटर
30
 70
गोभी
40
80
भिंडी
40
80
तुरई
35
100


दादर के स्वातंत्र्यवीर सावरकर बाजार में जहां हर रोज ग्राहको की अच्छी खासी संख्या देखने को मिलती थी तो वही शुक्रवार को यहां गर्दी कम ही देखी गई। जिसके कारण की भाजी विक्रेता अपने धंधा बंद करते दिखे।दादार के स्वातंत्र्यवीर सावरकर बाजार मे जहां हर रोज एक जोड़ी धनिया की किमत 40 रुपये थी, तो वही शुक्रवार को एक जोड़ी धनिया की किमत 150 रुपये पहुंच गई। तो वही 20 रुपये किलो मिलनेवाली टमाटर 50-60 रुपये किलो बिक रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें