मरीन लाईन्स - मरीन लाईन्स स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कई दिनों से कचरा का ढेर लगा है। इस पतरा व कंक्रीट पर बारिश का पानी पड़ने से मच्छर बढ़ रहा है। साथ ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर खड़े होने की भी जगह नहीं रहती। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की है। पर अब तक कचरे को साफ नहीं किया गया है।